शहर के राजहार मोड़ में अवस्थित शिव पार्वती सह पंचमुखी हनुमान मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर बाइपास चौक पहुंची. इसके बाद थाना चौक होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद कलश यात्रा मानस पथ होते हुए चटनाही के औरंगा नदी पहुंचीं. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित त्रिभुवन पांडेय ने किया. इस मौके पर मुख्य यजमान नारायण साव सप्नीक भी उपस्थित रहे. कलश यात्रा पानी लेकर मंदिर परिसर पहुंचीं. फिर कलशों की स्थापना और आरती की गयी.
8 मार्च को पीठ पूजा-पाठ और एक मार्च को होगा भंडारा
कलश यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे कलश यात्रा में झंडे लेकर आगे-आगे चल रहे थे. वार्षिकोत्सव पर मंदिर को आकर्षक रूप सजाया गया है. मंदिर प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने बताया कि 28 मार्च को पीठ पूजा और पाठ किया जायेगा. वहीं एक मार्च को भंडारा का आयोजन होगा. उन्होंने नगर वासियों से सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद शौंडिक, काशी साव, मुरारी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, प्रकाश तिवारी, गजेंद्र प्रसाद, रामदेव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, विशाल चंद्र साहु, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद मनोज प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, शंकर प्रसाद, राजू प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद व आदित प्रसाद आदि उपस्थित रहे.