मोदी-अडानी दोस्ती की जब तक जेपीसी जांच नहीं होगी, तब तक होगा सड़क पर आंदोलन : कांग्रेस

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

अडानी के पक्ष में केंद्र सरकार द्वारा नीति बनाने का आरोप लगाकर कांग्रेस पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही है. पार्टी की मांग है कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष से जांच की जाए. इसी कड़ी में सोमवार को देशभर में कांग्रेसियों ने राजभवन का घेराव किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में झारखंड के राज्यभर के कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्त्ता सबसे पहले मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका पहुंचे. उसके बाद सभी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजभवन की तरफ बढ़े. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद मोहम्मद तौसीफ, समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. वहीं घेराव में कुछ देर बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, दीपिका पाण्डेय, इरफान अंसारी, ददई दुबे, सुखदेव भगत,आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंhttps://goodmorningranchinews.com/giridihs-team-left-for-godda-to-play-cricket-tournament/

गरीबों का पैसे लूटते देख कांग्रेस कभी भी चुप नहीं बैठेगी : राजेश ठाकुर

इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि अडानी समूह के पक्ष में केंद्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति ठीक नहीं है. देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच दिया है. एसबीआई व एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए बाध्य कर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की बचत को खतरे में डालने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी है. गरीबों का पैसे लुटते देख कांग्रेस कभी भी चुप नहीं बैठेगी. मोदी और अडानी की दोस्ती के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करती रहेगी. यह आंदोलन तब तक होगा, जब तक केंद्र सरकार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर मामले की जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से नहीं करा देती.

वहीं सुबोध कांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार संसद को हाईजैक कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है. नरेंद्र मोदी और अडानी की जोड़ी का ही असर है कि आज अडानी 8 सालों में 20 लाख करोड़ का आदमी बन गया. मोदी सरकार की देश बेचने की नीति के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर है. मोदी सरकार में देश कई से भी सुरक्षित नहीं है.

राजभवन घेराव कार्यक्रम में महिला कांग्रेस ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं राजभवन घेराव करने पहुंची थी. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम बापू वाटिका से होते हुए उपायुक्त कार्यालय, कचहरी होते हुए राजभवन पहुंचा. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे रास्ते और राजभवन के पास पुलिस जवान तैनात किए गए थे. पुलिस द्वारा राजभवन के समीप चौराहा पर बैरिकेड्स लगा दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *