जमशेदपुर : जिले में हेल्थ ऑन व्हील की शुरूआत, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगम होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुगम तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सोमवार को जिले में “हेल्थ ऑन व्हील” कार्यक्रम की शुरूआत की गई. जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने मुख्यालय से पांच एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त एम्बुलेंस हंस फाउंडेशन की ओर से जिले को मुहैया कराया गया है. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिले के लोगों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए “हेल्थ सेंटर आपके द्वार” शुरु किया गया है. जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिले के कई गांव पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के कारण लोगों को कठिनाई होती है. हेल्थ सेंटर आपके द्वार के तहत ऐसे लोगों को काफी सहुलियत होगी.

टेली मेडिसिन की उपलब्ध रहेगी सुविधा

उपायुक्त ने बताया कि आधुनिक तकनीक से लैस एम्बुलेंस में चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. जो मौके पर ही लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाएं मुहैया कराएगी. उक्त एम्बुलेंस में टेलिविजन लगाया गया है. जिससे जरूरत पड़ने पर टेली मेडिसिन की सुविधा मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन के सभी स्टाफ एम्बुलेंस में रहेंगा. जरूरत पड़ने पर सरकारी चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. फिलहाल पांच प्रखंडों (मुसाबनी, डूमरिया, पटमदा, बोड़ाम पोटका) को फोकस किया गया है. दूसरी ओर हंस फाउंडेशन के प्रोगाम मैनेजर सैमुएल ने बताया कि जल्द ही अन्य एम्बुलेंस जिला प्रशासन को मुहैया कराया जाएगा. इससे पहले उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने एम्बुलेंस की पूजा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *