आज चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. यहां चुनाव एक चरण में होगा. 10 मई को वोटिंग होगी. वहीं 13 मई को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी. चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी है. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कुछ दिन पहले राज्य का दौरा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था.
इस बार चुनाव में 9 लाख 17 हजार नये वोटर्स जुड़ेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराये जायें. चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक में 5.22 करोड़ वोटर्स हैं. हमारा नये वोटर्स को जोड़ने पर भी जोर है. इस चुनाव में 9 लाख 17 हजार नये वोटर्स जुड़ेंगे. जिन मतदाता की उम्र 80 साल से ज्यादा होगी, उनको घर से वोट डालने की सुविधा दी जायेगी. वहीं एक अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो जायेगी, वह भी इस चुनाव में भाग ले सकेंगे.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 1,320 मतदान केंद्रों पर रहेंगी महिला कर्मचारी
राजीव कुमार ने बताया कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाया जायेगा. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जायेगा. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी मौजूद रहेंगे.