आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार को हो गया. पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजराज की टीम ने 19.2 ओवर में 182 रन बनाकर 4 बॉल पहले ही मुकाबला जीत लिया. शुभ्मन गिल ने शानदार 63 रनों की पारी खेली. अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मैच जीता दिया.
IPLके 16वें सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक इस मैच को मिलाकर तीन मैच खेले गए हैं. गुजरात ने तीनों मैच अपने नाम किए हैं.
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली. धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया. उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए. गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोशेप और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला.