जब अलका यागनिक ने “कौन ए आर रहमान’ बोलकर करियर की सबसे बड़ी गलती कर डाली

Bollywood
Spread the love

नाइंटीज़ के शुरुआती सालों की बात है. अलका यागनिक हिंदी फिल्म म्यूज़िक के शीर्ष पर बढ़ रही थीं. ‘वादा रहा सनम’ और ‘ऐसी दीवानगी’ जैसे गाने हिट की श्रेणी में दर्ज हो चुके थे. बैक-टू-बैक हिंदी फिल्मों में काम कर रही थीं. उसी दौरान उन्हें एक लड़के का फोन आया. वो अपनी तैयार की गई धुनों को अलका यागनिक और कुमार सानू की आवाज़ से सजाना चाहता था. अलका को इस लड़के का कोई आइडिया नहीं था. कौन है, इससे पहले क्या काम किया है कुछ भी नहीं पता था. 

अलका ने कुमार सानू को फोन मिलाया. पूछा कि क्या उन्हें भी ऐसा कोई ऑफर आया है. कुमार सानू ने बताया कि उन्हें कॉल आया है और वो लोग उनसे मेल पार्ट के लिए गाने रिकॉर्ड करवाना चाहते हैं. अलका ने पूछा कि क्या आप जाएंगे. कुमार सानू ने साफ मना कर दिया. वो नहीं जानते थे कि ये लड़का कौन है. दोनों का एक ही स्वर में कहना था, “कौन ए आर रहमान?” अलका यागनिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रहमान के ऑफिस से कॉल आया था. रहमान ‘रोजा’ के लिए उनकी और कुमार सानू की आवाज़ चाहते थे. दोनों ने मना कर दिया. उसके बाद अलका ने ‘रोजा’ के गाने रेडियो पर सुने. खूब अफसोस हुआ. दीवार पर सिर मारने का मन हुआ. अलका बताती हैं कि वो बहुत खूबसूरत गाने थे और उन्हें छोड़ना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी. 

ऐसा नहीं है कि ‘रोजा’ में रहमान और अलका काम नहीं कर पाए, तो फिर आगे कभी कोलैबरेट ही नहीं किया. सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ के लिए ए आर रहमान ने ही म्यूज़िक दिया था. फिल्म के लिए अलका ने ‘ताल से ताल मिला’ और ‘रमता जोगी’ जैसे गाने गाए थे. अलका बताती हैं कि रहमान उन्हें ये बात भूलने नहीं देते कि उन्होंने ‘रोजा’ रिजेक्ट कर दी. जितनी बार भी दोनों मिलते हैं या साथ काम करते हैं, रहमान हर बार ये टॉपिक छेड़ते हैं. कि आपने ‘रोजा’ के गाने नहीं गाए. मुझे उस बात का बहुत बुरा लगा था. 

रहमान को ‘रोजा’ पर अपने काम के लिए नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आगे उन्होंने ‘बॉम्बे’, ‘जेंटलमैन’ और ‘कादलन’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए म्यूज़िक दिया. वहीं अलका यागनिक ने उस दशक में ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कोयला’, ‘जुदाई’, ‘दिलजले’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में गाने गाए. अलका ने अपने करियर में दो नैशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. चार दशक लंबे सिंगिंग करियर में अलका यागनिक ने करीब 20,000 गाने गाए हैं.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *