संवेदनशील सीएम हेमन्त सोरेन के हाथों आज हुआ एयर एम्बुलेंस का उदघाटन

jharkhand News झारखण्ड
Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज से एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा एक बराबर हो । अगर किसी को इलाज की जरूरत है, वह पैसे नहीं दे सकता तो सरकार एयर एम्बुलेंस का खर्च उठायेगी। सभी के लिए बराबर सुविधा हो, यह हमारी कोशिश है। झारखंड सरकार ने बेहतर इलाज के लिए कम दर पर दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी है। केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन के बाद कहा, आज हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कड़ी जोड़ने की कोशिश की है। स्वास्थ्य को लेकर कई टिप्पणियां हमारे विरोधी करते रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति आज जिस स्थिति में है। झारखंड जंगल से घिरा राज्य है। हर जगह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में परेशानी होती है यही वजह है कि हमने राज्य की सड़कों पर कई एम्बुलेंस दौड़ा रखे हैं। हमने राज्य में सड़कों पर और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया है। रिम्स को लेकर कई तरह की खबरें छपती हैं। कई बार कोर्ट भी संज्ञान लेते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य में सभी के लिए एक समान सुविधा हो। अगर कोई इस खर्च का वहन नहीं कर सकता तो सरकार उनकी मदद करेगी। कई लोग ट्रेन से भी जाते हैं लेकिन कई बार समय का अभाव होता है। यह एयर एम्बुलेंस उस समय की बचत करेगा। इस राज्य में कभी भी कहीं आपात स्थिति होती है तो उस समय इसका इस्तेमाल हो। पर कई दुर्घटना होती है। सड़क मार्ग से लाने में कई बार लोगों को परेशानी होती है। कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। जगह- जगह सड़क के किनारे हैलीपैड बने और आपात स्थिति में उन्हें तुरंत शहर के अस्पताल लाया जा सके यह भी कोशिश है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रणनीति भविष्य को देखकर ज राज्य में ऐसे थे जिन्हें बेहतर इलाज इलाज के लिए राज्य से बाहर भेजना पड़ता हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रणनीति भविष्य को देखकर होती है। कई मरीज राज्य में ऐसे थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य भेजना पड़ता था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से चर्चा हुई उन्होंने इस पर विचार किया और आज एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के कई एयरपोर्ट को बेहतर करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, हम गुमला, गिरिडीह, डाल्टेनगंज सहित राज्य के कई हिस्सों में एयरपोर्ट हैं हम उन्हें बेहतर करने का आदेश दे रहे हैं। कई जगहों पर ट्रायल लैंडिंग की गयी है। हमारी कोशिश है ज्यादा से ज्यादा जगहों से मरीजों को यह आपात सुविधा मिले।
अगर आप एयर एम्बुलेंस की इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इन नंबर पर फोन कर सकते हैं। साथ ही। इसकी वेबसाइट पर जाकर भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल नंबर – 8210594073, फोन नंबर- 06514665515।
आज से शुरू हुई एयर एम्बुलेंस की सुविधा उद्घाटन के दौरान मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने खुद एम्बुलेंस के अंदर जाकर सुविधाओं का जायजा लिया। झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी है। यह सुविधा बोकारो सहित रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर एयरपोर्ट से भी मिलेगी। सेवा के जरिये इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले की सुविधा मिलेगी। एयर एम्बुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस, तिरूपति जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी रेड हेल्थ के पास 8 विशेष विमानों का बेड़ा है जो मरीजों को देश के किसी भी इलाके से समय पर और कुशलता से निकाल सकता है। रेड हेल्थ 15 मिनट से भी कम समय में आपात स्थिति तक पहुंचना है। गंभीर रोगियों को महज तीन घंटे में एयर एम्बुलेंस सेवा मिल सकेगी। मरीज देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए जा सकेंगे।
कहां के लिए किस दर पर मिलेगी सेवा।दिल्ली – पांच लाख,मुंबई – सात लाख,चेन्नई – आठ लाख ,कोलकाता तीन लाख,हैदराबाद – सात लाख,बनारस – 3.30 लाख,
लखनऊ – पांच लाख,तिरुपति – आठ लाख किराया तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *