PLFI का सब जोनल कमांडर AK-47 के साथ गिरफ्तार

jharkhand
Spread the love

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े AK-47 के साथ गिरफ्तार हो गया. खूंटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की सुखराम गुड़िया को रविवार (30 अप्रैल) को तपकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. सुखराम गुड़िया की निशानदेही पर सोमवार (1 मई) को पुलिस ने कई हथियार बरामद किये. पुलिस ने लोडेड एके 47, 24 जिंदा कारतूस, 16 मोबाइल फोन और एक लाख 73 हजार 700 रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का जर्मन राइफल एचके 33 भी बरामद किया है. 

दहशत पैदा कर लेवी वसूलता था सुखराम

बता दें कि सुखराम के खिलाफ खूंटी जिला के तोरपा, तपकरा, मुरहू और चाईबासा जिले के बंदगांव, आनंदपुर और गुदरी थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सेक्टर सीएलए एक्ट, विस्फोटक अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत 27 मामले दर्ज हैं. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी रहा सुखराम गुड़िया खूंटी, गुमला व चाइबासा जिले में आतंक बना हुआ था. विकास कार्यों में लगे वाहनों में आगजनी कर लेवी वसूलता था और उसे दिनेश गोप तक पहुंचाता था. साथ ही क्षेत्र में नये युवकों को संगठन से जोड़ने का भी काम कर रहा था. सुखराम गुड़िया ने कुछ दिन पहले चाईबासा जिले के आनंदपुर इलाके में विकास कार्य में लगे एक जेसीबी को आग लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.

सुखराम के निशानदेही पर चाईबासा से बरामद हुआ हथियार

गिरफ्तारी के बाद सुखराम ने अपने बयान में बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों को चाईबासा के गुदड़ी थाना और बंदगांव और थाना क्षेत्र में छुपाकर रखा गया है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा जिला बल, खूंटी जिलाबल और सीआरपीएफ 94 बटालियन की एक संयुक्त अभियान दल गठित की गयी. अभियान के दौरान गुदड़ी थाना अंतर्गत तेनतारी पहाड़, जंगली क्षेत्र से हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *