The Kerala Story वेस्ट बंगाल में बैन हो गई. CM Mamta Banerjee का कहना है कि ऐसा राज्य में शांति बहाल करने के मक़सद से किया गया है. उन्होंने अधिकारियों से ये भी मेक श्योर करने को कहा कि फिल्म किसी थिएटर में नहीं चलनी चाहिए. रविवार को तमिलनाडु के थिएटर असोसिएशन ने खुद इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाना बंद कर दिया. उनका भी यही कहना है कि उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर संबंधित चिंताओं की वजह से ये फैसला लिया है.
सोमवार को बंगाल सरकार ने अपने राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है. सेक्रट्रिएट में खुद ममता ने इसकी घोषणा की. उन्होंने चीफ सेक्रट्री को आदेश दिया कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग बंगाल के किसी सिनेमाघर में नहीं होनी चाहिए. बकौल ममता, ये फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है. वो नहीं चाहती कि इस फिल्म की वजह से उनके राज्य में हेट क्राइम या वॉयलेंस की घटना हो.
ममता बैनर्जी ने कुछ ही समय पहले बीजेपी पर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि बीजेपी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर बंगाल पर बन रही फिल्म को फंड कर रही है. उसके ठीक बाद बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने का ऑर्डर आ गया है.
एक तरफ ये फिल्म बैन हो रही है, तो दूसरी तरफ इसे राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में इसे टैक्स फ्री करने पर विचार चल रहा है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि अगर मेकर्स उनसे रिक्वेस्ट करें, तो यहां भी टैक्स फ्री कर देंगे.
तमिलनाडु थिएटर असोसिएशन ने ‘द केरला स्टोरी’ को अपने सिनेमाघरों में दिखाना बंद कर दिया है. चेन्नई के कुछ मॉल्स में धरना-प्रदर्शन हुआ. इसकी वजह से लोग थिएटर्स में नहीं जा रहे हैं. ऐसे में थिएटर असोसिएशन ने कहा कि वो इस फिल्म को अपने थिएटर्स से उतार रहे हैं. क्योंकि इससे उनकी कमाई प्रभावित हो रही है. इसके खिलाफ फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर अमृतलाल शाह कोर्ट जा रहे हैं. उनका कहना है कि थिएटर्स का उनकी फिल्म को बैन करना इल्लीगल है.
‘द केरला स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही खबरों में है. क्योंकि फिल्म के टीज़र में बताया गया कि केरल की 32 हज़ार लड़कियों ने धर्म परिवर्तन किया. और फिर टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन ISIS में शामिल हो गईं. जबकि ट्रेलर में ये संख्या 32 हज़ार से घटकर 3 हो गई. कहा गया कि ये तीन लड़कियों की कहानी है. बवाल इसलिए हो रहा है कि कहीं ये आंकड़ा नहीं है कि 32 हज़ार लड़कियां ISIS में भर्ती हुईं. केरल में तो इस फिल्म का इन-जनरल ही विरोध हो रहा है. क्योंकि ये फिल्म केरल को गलत लाइट में दिखाती है. अन्य राज्यों में इसे लेकर हल्ला इसलिए मच रहा है कि ये फिल्म सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ देगी.
‘द केरला स्टोरी’ को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी और सोनिया बलानी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 8.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने तीन दिनों में 35.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.