भागते हुए हाथी से बाइक सवार टकराकर गिरा तो हाथी ने कुचला

jharkhand
Spread the love

 चाकुलिया प्रखंड में बुधवार की सुबह चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर मेम क्लब के पास हुई अजीबो गरीब घटना में बाइक के हाथी से टकरा जाने से घाटशिला के ऊपर पावड़ा निवासी बाइक सवार बद्दीनाथ टुडू नामक युवक घायल हो गया. वहीं पास के सुनसुनिया गांव में शौच करने के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग माझी हेम्ब्रम को हाथी ने पटक कर जख्मी कर दिया. उनका एक पैर टूट गया है. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मांझी हेम्ब्रम की स्थिति को गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया है. दूसरी ओर, आंशिक रूप से घायल बाइक सवार बद्दीनाथ टुडू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सूचना पाकर वन विभाग के पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वन विभाग की ओर से घायल बुजुर्ग माझी हेम्ब्रम की पत्नी कापरा हेम्ब्रम को तत्काल 5000 रुपये इलाज के लिए दिए गए. सूचना पाकर विधायक समीर कुमार महंती भी सीएचसी पहुंचे और इलाज के लिए घायलों की आर्थिक मदद की.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह भालुकबिंदा गांव में एक जंगली हाथी घुस आया था. ग्रामीण हाथी को खदेड़ रहे थे और हाथी भाग रहा था. मेम क्लब के पास मुख्य सड़क से आमाभूला जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ते हुए जंगल पहुंचाया. इसी दौरान मुख्य सड़क पर बाइक सवार बद्दीनाथ टुडू हाथी से टकरा गया. वह अपने रिश्तेदार के घर कालापाथर गांव जा रहा था. हाथी से टक्कर होने के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा. इसके बाद हाथी उसे पैरों से कुचलने लगा. इसी बीच ग्रामीण शोर मचाने लगे और हाथी उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला. उक्त हाथी ने ही शौच करने के लिए जंगल की ओर निकले सुनसुनिया गांव के बुजुर्ग माझी हेंनिम को पटक दिया. इससे उनका बायां पैर टूट गया है और शरीर के अन्य भाग में भी चोटें आई हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सुनसुनिया जंगल और उसके आसपास के इलाके में कई जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *