चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना की पुलिस ने देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का पहले का भी अपराधिक इतिहास रहा है. इसकी जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम गश्ती के दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लहराकर लोगों की धमकी देते हुए सिरकाडीह से खटाल रोड, तिरुलडीह की ओर पैदल जा रहा है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए उनके निर्देशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल के साथ कालिंदी बस्ती खटाल की ओर गए. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
लिस को देखकर भागने लगा अभियुक्त
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कालिंदी बस्ती खटाल के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. भागने के क्रम में युवक पत्थर से ठोकर लगकर गिर गया. गिरने पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया. व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेंद्र साव उर्फ मोटु साव (उम्र 33 वर्ष) बताया. वह सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना के सिस्काडीह का ही रहने वाला है. उसकी तलाशी के क्रम में पुलिस को उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और पेंट के पॉकेट से एक जिंदा गोली मिला. इस संबंध में तिरूलडीह थाना में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त का पहले का भी अपराधिक इतिहास रहा है. तत्कालीन तिरुलडीह ओपी में उसके खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज है. छापामारी दल में तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार के साथ हरदेव पासवान और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.