केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का मैत्रीय समूह ब्राजील दौरे पर है. दौरे के तीसरे दिन संसदीय दल ने वहां के उपराष्ट्रपति मार्कोस परेरा समेत कई नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर विमर्श हुआ. मैत्री समूह के सदस्यों ने ब्राजील का संसद भवन और वहां की संसदीय कार्यवाही भी देखी. ब्राजील में स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय संसदीय समूह के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन हुआ. मैत्री समूह में शामिल रांची के सांसद संजय सेठ भी शामिल हैं.
भारत और ब्राजील की मित्रता बहुत पुरानी- संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि भारत और ब्राजील की मित्रता बहुत पुरानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों की मित्रता और भी गहरी हुई है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में ब्राजील दौरे के दौरान भारत और ब्राजील के सामाजिक-आर्थिक विकास पर चर्चा हुई. प्रवास के दौरान ब्राजील के स्वागत ने हम सबको भाव-विभोर कर दिया. हमारी मित्रता और मजबूत हो, इस पर भी बातें हुई.