राज्यपाल ने ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में ग्रामीणों से संवाद किया

jharkhand
Spread the love

 राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज गोड्डा जिलान्तर्गत सुन्दरपहाड़ी स्थित फुटबॉल मैदान में ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में ग्रामीणों से संवाद किया।राज्यपाल ने गोड्डा के मैदान में ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में भाग लेते हुए जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 घरों के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की।इसी क्रम में संवाद के दौरान एक महिला ने उन्हें बताया कि कच्चे घर से निकलकर पक्का घर पाकर वह काफी खुश महसूस कर रही है और अब उसे मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ेगी, राज्यपाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है. वह यह कि हर बेघर व्यक्ति के पास अपना घर होना चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि न सिर्फ घर, बल्कि घर के साथ उन्हें पीने का पानी भी उपलब्ध होगा.उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नल-जल योजना चलायी जा रही है.इस योजना के तहत हर घर तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा; इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जीवन के लिए लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होनी चाहिए।आवास और पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ निर्बाध बिजली, अच्छी सड़कें, उन्नत स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।इसी कार्यक्रम में एक स्वयं सहायता समूह की बहन ने राज्यपाल को बताया कि समूह में शामिल होने से पहले उनके घर की आर्थिक स्थिति दयनीय थी.समूह से जुड़ने के बाद किराना दुकान खोलकर ऋण लेकर बकरी पालन किया।उन्होंने कहा कि वह प्रति माह 15-20 हजार कमा रही हैं और अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा रही हैं।एक अन्य बहन ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद उनमें बदलाव आ गया।राज्यपाल ने गोड्डा जिले में 1 लाख से अधिक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने से महिलाएं सशक्त हो रही हैं और उनके परिवार के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है.उन्होंने सुझाव दिया कि हर महिला शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्त बनें और आत्मनिर्भर बनें।उत्कृष्ट विद्यालय कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ते हैं.उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाती है. उनका सपना भविष्य में शिक्षिका बनकर छोटी बच्चियों को शिक्षा दिलाना है।जिस पर राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों का उत्साह जबरदस्त है और उन्होंने लड़कियों की सफलता के लिए आशा व्यक्त की.उन्होंने 1000 से अधिक भ्रमण कर झारखंड के ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया है और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए हैं.लोगों की समस्याओं का समाधान संबंधित स्तर पर किया जायेगा.इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *