सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन हड़पने की कोशिश करने के आरोपी के घर रांची पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

jharkhand
Spread the love

ज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन हड़पने की कोशिश करने के आरोपी के घर रांची पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
by Lagatar News 08/07/2023


Ranchi : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस की जमीन की बाउंड्री तोड़ कर जमीन हड़पने की कोशिश करने के आरोपी के घर रांची पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार को जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन की बाउंड्री तोड़ने के मुख्य आरोपी पप्पू गद्दी और कांजा गद्दी के घर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस अब जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.

हाईकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
हाईकोर्ट ने अखबारों में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी एवं गृह विभाग से जवाब मांगा था. अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि शहर के बीचो-बीच दिन की चकाचौंध में भू-माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है. जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस के कोर्ट में भेज दिया है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.

रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी
दरअसल भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी. इसको लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी द्वारा रविवार को मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की सुबह अचानक जुनैद राज पप्पू अपने साथ 20-25 अज्ञात लोगों और मजदूरों को लेकर आए और स्व. न्यायाधीश की जमीन पर बनी दीवार को तोड़ने लगे. इन लोगों ने दीवार को सामने से तोड़ दिया. इसी दौरान लोअर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी लोग मौके से भाग गए. मौके पर सिर्फ मजदूर ही मौजूद थे. इन लोगों पर अवैध रूप से दीवार तोड़ कर जमीन में प्रवेश करने और धक्का-मुक्की और मारपीट का भी आरोप लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *