किसी भी विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के हित में होना चाहिए: संजीव राय

jharkhand
Spread the love

राजभवन के विश्वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस का निरीक्षण किया. निरीक्षक ने बेसिक साइंस कैंपस और मोरहाबादी परिसर स्थित कई विभागों का भ्रमण किया. संजीव राय ने जूलॉजी, फिजिक्स, जिओलॅाजी, इनवाइरनमेंटल साइंस, सेंटर फोर साइबर पीस, आर्यभट्ट सभागार, स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन, इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज विभागों को देखा. इन विभिन्न विभागों में प्रयोगशालाओं, म्यूजियम, लायब्रेरी, कक्षा तथा स्टूडियो की सुविधाओं का निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान संजीव राय ने प्रयोगशालाओं और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं को शाम तक उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. ताकि रिसर्च स्कॉलर, शोधार्थी व अन्य छात्र अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर लाइब्रेरी व प्रयोगशालाओं का देर तक लाभ उठा सकें.

निरीक्षण से पहले की बैठक

निरीक्षण से पहले संजीव कुमार राय ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने रांची विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न रेगुलर, वोकेशनल कोर्सों व विश्वविद्यालय की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया.

विभागाध्यक्षों के साथ बैठक

उन्होंने डीन ऑफिस में सभी विभागों के हेड के साथ बैठक की. इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. स्मृति सिंह ने एक प्रेजेटेंशन दिया. वहीं संजीव राय ने एक प्रेजेंटेशन दिया. संजीव राय ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के हित में होना चाहिए. विश्वविद्यालय शिक्षकों से नहीं बल्कि छात्रों से होता है. उन्होंने रांची विश्वविद्यालय को आगे और अच्छा करने के लिए सुझाव भी दिए.

ये थे उपस्थित

रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, एफओ डॉ. कुमार आदित्य नाथ शाहदेव, सीसीडीसी डॉ. पीके.झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश साहु, कुलपति की ओएसडी डॉ. स्मृति सिंह, डॉ .बीआर.झा, एनइपी कोर्डिनेटर डॉ.आरके. शर्मा, डॉ.कुनुल कुंदीर, डॉ. जीएस.झा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *