कोयना रेंज फॉरेस्ट सारंडा जंगल में पारंपरिक हथियारों से लैस घुसपैठियों द्वारा अवैध रूप से जंगलों की कटाई को लेकर वन विभाग काफी गंभीर है. मंगलवार को उन घुसपैठियों के विरुद्ध वनविभाग व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू किया. जंगलों की कटाई में लगे ये घुसपैठिए सभी बाहरी है.
प्रशासन एक्शन मोड में
इसलिए इन लोगों की पहचान नहीं हो पाती है. पूर्व में भी इन लोगों के विरुद्ध वनविभाग व पुलिस ने अभियान चलाया था. किंतु प्रशासन द्वारा कार्रवाई की भनक लगने से ये सभी जंगल से निकल गए थे. लेकिन इस बार सूचना मिलने पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जंगल में अपनी कार्रवाई करने में जुट गया है. प्रशासन इस बार घुसपैठियों के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. वहीं वन विभाग व जिला पुलिस बल सारंडा वन प्रक्षेत्र में घुसपैठियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही है.