अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
- मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : अनवर खान
रांची। सर्वधर्म-समभाव को लेकर गठित गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष अनवर खान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हैं। यही नहीं, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन, पर्यावरण सुरक्षा, कोरोना से बचाव आदि के संबंध में भी लोगों को जागरूक करने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मो.खान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। अपने कर्तव्यों के पालन के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए हम सबों को समय-समय पर उनका उत्साहवर्द्धन करने की जरूरत है। इस दिशा में अन्य सामाजिक संगठनों को भी प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर कचहरी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट चौक, इकरा मस्जिद चौक, सुजाता चौक व राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को शॉल, गमछा, फ्रूट जूस, तिरंगा पट्टा आदि देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर संस्था के संरक्षक अब्दुल खालिक, सचिव मोहम्मद नसीरउद्दीन, उपसचिव इस्माइल अंसारी, मोहम्मद अर्श, मौलाना अंसारउल्लाह कासमी, मो. नसीम, मो.खुर्शीद, शंकर सिन्हा, राजेश सिंह, राजू लकड़ा, पब्बी सलूजा, रिंकू खान सहित अन्य मौजूद थे।