साहिबगंज टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रथम झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक वर्ग में रांची तथा बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम ने दबदबा बनाए रखा. सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में दोनों वर्ग में अंडर 11, 13, 15, 17, 19 तथा पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबले खेले गये. मैच के संचालन में टेक्निकल डायरेक्टर सुदीप्तो मुखर्जी, चीफ रेफरी संदीप साहा, सहयोगी किरण बिहारी शुक्ला के साथ सुदीप राय, अरुण डे, कमलेश दुबे, अंजली कुमारी की भूमिका सराहनीय रही.
रांची के अर्थ घोष फाइनल में पहुंचे
अंडर 11 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने पूर्वी सिंहभूम के कृष्ण कुमार झा को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के ही अरित्रो डे ने रांची जिला के फैजल खान को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं अंडर 13 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गढ़वा के हर्षित पांडे रांची के अलीशाद खान को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के अर्थ घोष गढ़वा जिला के सचिन कुमार को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचे. इस अवसर पर झारखंड टीटी संघ के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा एवं संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. साहिबगंज जिला के उपाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सचिव जय किशन शर्मा भी मौजूद रहे.