भ्रामक न्यूज फैलाने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की पटना सिविल कोर्ट में पेशी हुई है. उन्हें तमिलनाडु से पटना लाया गया है. इससे पहले बेतिया कोर्ट में उनकी पेशी हो चुकी है. बेतिया में उनपर एक विधायक ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इसी केस में उनकी कोर्ट में पेशी हुई. सोमवार को ही मनीष को बिहार लाया गया है. इसके बाद बेऊर जेल में वो रात में बंद रहे. पटना सिविल कोर्ट परिसर में मनीष के करीब 100 प्रशंसक मौजूद थे.
इससे पहले, बेतिया सिविल कोर्ट परिसर पहुंचने पर मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे लगे. साथ ही प्रशंसकों ने उनपर पुष्पवर्षा भी की. मनीष मार्च महीने से तमिलनाडु की जेल में बंद हैं. वो 130 दिनों के बाद बिहार लाये गए हैं.