बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रानीगंज इलाके में बेखौफ अपराधियों ने आज शुक्रवार अहले सुबह घर में घुसकर पत्रकार को गोलियों से भून डाला. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
अरपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. जांच जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
नींद से जगाकर विमल के सीने को गोलियों से छलनी किया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार अहले सुबह बाइक पर सवार होकर अपराधी विमल कुमार यादव के घर में घुसे और जगाकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. सीने में गोली लगने की वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने घायल विमल सिंह यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि साल 2019 में विमल कुमार के भाई की भी हत्या की गयी थी. अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अपराधियों ने इसी वजह से विमल की हत्या कर दी. हालांकि जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पायेगी.