जमशेदपुर : कोर्ट में क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

jharkhand
Spread the love

जमशेदपुर कोर्ट परिसर में घुसकर शुक्रवार को एडीजे वन के ऑफिस क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद शनिवार को अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा. इस दौरान कोर्ट में किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई. इधर, जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमिटी ने भी घटना की निंदा करते हुए जिला जज को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से एडहॉक कमिटी ने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. एडहॉक कमिटी के सदस्य तापस मित्रा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब कोर्ट में इस तरह की घटना हुई है. इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है. कोर्ट परिसर में पांच बजे के बाद कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहता. जबकि कोर्ट में रात आठ बजे तक काम होता है. आज कोर्ट कर्मी पर हमला हुआ है कल को अधिवक्ताओं पर भी हो सकता है.

कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाए पुलिस – एडहॉक कमिटी

एडहॉक कमिटी के तापस मित्रा ने बताया कि उन्होंने जिला जज को मांग पत्र सौंपकर कोर्ट में सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की है. वहीं सुरक्षा गार्ड रात आठ बजे तक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे. बता दे कि शुक्रवार शाम छह बजे कोर्ट रूम में घुसकर एडीजे वन के ऑफिस क्लर्क पर जानलेवा हमला किया गया था. हालांकि, कर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *