एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हर बार बारिश खलल डाल दे रहा है. शनिवार को बारिश के कारण मैच धुल गया था. वहीं रविवार को भी बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका था. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आज सोमवार दोपहर तीन बजे से रिजर्व डे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जायेगा. लेकिन आज भी मैच से पहले श्रीलंका के कोलंबो शहर में बूंदाबांदी जारी है. ऐसे में एक बार फिर बारिश की वजह से भारत बनाम पाकिस्तान मैच धूल सकता है.
टीम इंडिया पर मंडरा रहा खतरा
रिजर्व डे के प्लेइंग कंडीशन के हिसाब से अंपायर्स आज पूरे 50 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे. अगर आज मैच होती है तो जहां रविवार को मैच खत्म हुआ था, उसके आगे खेला जायेगा. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर के आगे खेलेगी. भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बनाये थे. इसके आगे टीम इंडिया पूरे 50 ओवर का मैच खेलेगी. फिर पाकिस्तान भी पूरे 50 ओवर खेलेगी. वहीं अगर बारिश के कारण कम ओवर का मैच होता है, तो पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन का लक्ष्य मिल सकता है. इस मैच में जिस टीम को भी हार मिली, उसका फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जायेगा.
भारत ने 7 बार एशिया कप पर जमाया है कब्जा
बारिश के कारण मैच फिर से धूली तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. मैच रद्द होने पर भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे. इसके बाद सुपर-4 के अगले तीनों मैच बारिश के कारण धुल जाते हैं, तो पाकिस्तान के 3 मैच में 4 अंक, श्रीलंका के 3 मैच में 4 अंक और भारत के 3 मैच 3 अंक रहेंगे. वहीं बांग्लादेश के 3 मैच में एक अंक होंगे. ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो जायेगी. बता दें कि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप के टाइटल पर कब्जा किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार चैंपियन बनी है.