सीट शेयरिंग, चुनाव रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर समन्वय समिति की बैठक होने वाली है. जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग, चुनाव रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. पूरे गठबंधन को एकरूप करने पर बात की जायेगी. इस कार्यक्रम में एजेंडे को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा. इस मीटिंग में क्या कार्यक्रम होंगे, अभियान कहां हों,गे इन मुद्दों पर बात की जायेगी. साथ ही 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र को लेकर भी रणनीति बनायी जायेगी.
