2 दिन गिरने के बाद रेलवे शेयरों ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक्सपर्ट की ये सलाह अब आएगी काम

jharkhand
Spread the love

IRCTC, IRFC, IRCON International और RVNL समेत दूसरे रेलवे स्टॉक्स में आज (बुधवार) अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. पिछले दो कारोबारी सेशन में इन स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. लेकिन, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एक बार फिर ये स्टॉक्स 1-3% की तेजी दिखा रहे हैं. इन शेयरों में बुधवार के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है.

RVNL में आज तेजी का एक ट्रिगर भी है. रेलवे सेक्टर की ये कंपनी वेस्टर्न रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है. कंपनी को 245 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वजह से भी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

IRCTC ने भी बुधवार शाम का एलान किया है कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के साथ करार किया है. इस करार के तहत MSRTC के लिए कंपनी IRCTC की तरह ही टिकटिंक प्लैटफॉर्म खड़ी करने में मदद करेगी.

2023 में बड़ी तेजी दिखा चुका हैं रेलवे शेयर

साल 2023 में अच्छी तेजी के बीच रेलवे शेयरों में पिछले 2 कारोबारी दिन के दौरान मुनाफावसूली देखने को मिली. IRCTC को छोड़कर Railtel, RVNL, IRCON International और IRFC में इस साल 80-100% तक की तेजी देखने को मिली चुकी है. एक्सपर्ट्स हाल की तेजी के बाद इन शेयरों पर लगातार सतर्क होने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने इन शेयरों में मुनाफावसूली की भी सलाह दी थी.

Kotak PMS के अंशुल सैगल ने कहा कि इन स्टॉक्स में से अधिकतर के वैल्युएशन री-रेटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब इन स्टॉक्स में जो भी तेजी दिख रही है, वो कम्पाउंडिंग की तेजी है. उन्होंने कहा, “इनमें से कुछ स्टॉक्स में वैल्युएशन आगे चलकर आने वाले अर्निंग्स के लिहाज से बढ़ रहा है. ऐसे में सबसे तर्कपूर्ण यही होगा कि मुनाफावसूली कर लिया जाए.”

उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कुछ स्टॉक्स में कुछ हद तक थकान भी देखने को मिल रही है और अब इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. भविष्य में अर्निंग्स के लिहाज से इन शेयरों में पर्याप्त तेजी दिख चुकी है.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *