सदर अस्पताल में बच्चों के बेहतर इलाज का प्रयास प्रबंधन ने शुरू कर दिया है. इस सप्ताह जहां न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट शुरू हो रही है, वहीं एनबीएसयू के साथ सदर अस्पताल में 10 बेड के कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) की भी शुरुआत होनेवाली है. तैयारी अंतिम चरण में है. अधिकारियों के अनुसार इस माह के अंत तक सदर में एमटीसी काम करने लगेगा. यहां कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाएगा. इन बच्चों को इस सेंटर में उपचार के साथ पोषाहार भी दिया जाएगा.
फोटोथैरेपी तक की होगी व्यवस्था
सदर में जल्द ही फोटोथेरेपी की भी व्यवस्था होगी. विशेषज्ञ की निगरानी में बच्चों का इलाज किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार इस यूनिट के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं. जल्द मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि जन्म से ही बीमार बच्चों को यहां भर्ती किया जाएगा. सिविल सर्जन खुद इसे गंभीरता से ले रहे हैं. जल्द ही सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा.