काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा सह मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें झाटीझरना, आसना और काड़ाडुबा पंचायत की महिला समूह की सदस्य उपस्थित हुई. काड़ाडुबा पंचायत भवन में आयोजित आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित हुई. देवयानी मुर्मू ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाएं संगठित हुई हैं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता आई है. घर के चौखट से बाहर निकलकर हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. महिलाएं रोजगार से जुड़ेंगी तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं ऋण का सदुपयोग करें. इस मौके पर ऋण वितरण शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर मुखिया माही हांसदा, मानसिंह हेम्ब्रम, शिवदास घोष, रीमा मानकी, मनप्रीत कौर, शीला मंडल, सुजीत कुमार, संकुल की अध्यक्षा चंदना पातर, सचिव माधुरी मंडल, कोषाध्यक्ष पुष्पा रानी पाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.