अखिलेश यादव ने न्यूज़क्लिक पर छापेमारी को लेकर कहा- ‘ये हारती हुई भाजपा की निशानी’

jharkhand देश-विदेश
Spread the love

समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों और कई ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

समाजवादी पार्टी चीफ़ ने कहा है कि ‘छापे हारती हुई भाजपा की निशानी हैं.’

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है, “ये कोई नई बात नहीं है. ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिए जा रहे हैं ये भी तो कोई छापे!”

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज़क्लिक पर एक नया मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है. कुछ समय पहले ही इस न्यूज़ पोर्टल पर चीन से फ़ंडिंग लेने के आरोप लगे थे और ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

कई पत्रकारों को पुलिस अपने साथ भी ले गई है. हालांकि, किसी को गिरफ़्तार किए जाने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि न्यूज़क्लिक से संबंधित 30 से ज़्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *