आज रात “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची का प्रतिनिधिमंडल झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता श्रीमान प्रदीप यादव जी से उनके रांची स्थित आवास पर लंबी चर्चा के साथ झारखंड विधानसभा के इस मॉनसून सत्र में उठाने पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा में कहा कि झारखंड में अधिकत्तर जिलें में अभी भी ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड चालू नही है,जहां चालू भी है तो उपयुक्त डोनर कार्ड डिजिटल नही है और फॉर्म के रूप में डोनर कार्ड है जबकि स्मार्ट कार्ड स्वरूप होना चाहिए था जिसका आदेश अप्रैल-2025 में आया था,झारखंड के सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड डोनर को 100 रूपये का रिफ्रेशमेंट पर कोई चर्चा एवं आदेश नही हुआ है जबकि आप समेत झारखंड भाकपा माले के माननीय विधायक अरुप चटर्जी जी ने मार्च में ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री और माननीय प्रधान सचिव स्वास्थ्य को पत्र भी लिखा था।
झारखंड में थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों की भी काफ़ी संख्या बढ़ते जा रही है।जिस पर व्यवहारिक/तार्किक नीति नही होने से इन्हें ब्लड मिलने से लेकर,निःशुल्क जांच,एमआरआई सहित उपयुक्त दवा,एकलौते डॉक्टर,पूरे झारखंड में केवल रांची में एकलौता चिकित्सालय केंद्र जबकि पूरे झारखंड में चिकित्सालय केंद्र खोलने,पीड़ितों की शिक्षा एवं परिजनों की समस्या समेत अन्य मुद्दें शामिल है।
माननीय विधायक प्रदीप यादव जी ने प्रतिनिधिमंडल को गंभीरता पूर्वक सुना/समझा और कहा कि इसका समाधान अवश्य किया जाएगा।जिसपर जल्द ठोस पहल की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नदीम खान, मो बब्बर,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास शामिल थे।
