सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के नव पदास्थापित सिटी एसपी श्री अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी श्री प्रवीण पुष्कर से मिलकर उन्हें बधाई दी।

न्यूज़
Spread the love


सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के नव पदास्थापित सिटी एसपी श्री अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी श्री प्रवीण पुष्कर से मिलकर उन्हें बधाई दी।
सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधि मंडल समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम महासचिव प्रदीप राय बाबू एवं सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान के संयुक्त नेतृत्व में रांची के नव पदास्थापित सिटी एसपी श्रीअजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी श्री प्रवीण पुष्कर से मिलकर उन्हें बुके, चुनरी एवं पगड़ी देकर उनका भव्य स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने रांची के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया एवं प्रशासनिक स्तर पर उनसे पूर्ण सहयोग किए जाने संबंधी बातें की साथ ही साथ आगामी बकरीद के सिलसिले में भी बात करते हुए आपसी सौहार्द के साथ बकरीद के त्योहार को मिलजुल कर मनाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल की  बातों को गंभीरता से सुनने के बाद सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों कोआश्वस्त कराया कि बकरीद का त्योहार के साथ-साथ सभी त्योहार एकता भाईचारे एवं आपसी सौहार्द के साथ सभी मिलजुल कर मनाएं जिस सौहार्द को बरकरार रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उना पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने रांची को अपराधमुक्त एवं सुन्दर रांची बनाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, उपाध्यक्ष ओम सिंह, महासचिव प्रदीप राय बाबू, सचिव परवेज अख्तर,मो. इश्तेयाक ,सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, उपाध्यक्ष आफताब आलम, नौशाद आलम, महावीर ओहदार, दानिश खान,मो. शहनवाज,जसीम हसन मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *