श्री शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आज आयोजित हुआ विशाल भंडारा, लगभग 12 हज़ार भक्तों ने ग्रहण किया महाभोग का प्रसाद
श्री श्री माँ काली मंदिर एवं शिव मंदिर समिति ट्रस्ट, चुटिया, रांची के पावन प्रांगण में श्री शनिदेव महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत आज दिनांक 10 मई 2025 को भव्य विशाल भंडारा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, सेवा और आयोजन कौशल के साथ सम्पन्न हुआ।
इस भंडारे में लगभग 12,000 श्रद्धालुओं ने महाभोग प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों की भारी संख्या और उनकी भक्ति ने आयोजन को अत्यंत सफल और पुण्यदायी बना दिया। मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुजनों की चहल-पहल रही और भक्ति भाव से भरा वातावरण बना रहा।
भंडारे की व्यवस्था में समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने तन-मन से सहयोग किया। भंडारे में प्रसाद स्वरूप दाल, चावल, सब्जी, खीर आदि का वितरण किया गया। महिलाओं, बुज़ुर्गों एवं बच्चों के लिए अलग-अलग पंक्तियों और बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
समिति की ओर से संरक्षक श्री रोशन कुमार सिंह, अध्यक्ष श्री राम कुमार सिंह, सचिव श्री उज्जवल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री अमित कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री अनीश कुमार सहित मंटू सिंह अजय कुमार गोंड शशि मुखी राजू राम संतोष सिंह बबलू जीतू गौरचंद्र सुमित आशुतोष राहुल अमित सिंह राकेश कुमार राजेंद्र गोराई भीम शर्मा उमा शंकर गोपाल पांडेय रणजीत कुमार प्रदीप साहा संजय ठाकुर और स्थानीय लोगों में रवि भट रणधीर रणजीत अतुल और सुभाष ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
समिति ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी श्रद्धालुओं, नगरवासियों, समाजसेवियों, सहयोगियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।
