आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को गोपीकंदर प्रखंड में स्थानीय जनसमस्याओं और बुनियादी सुविधाओं की माँगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – गोपीकंदर लोकल कमिटी के बैनर तले एक विशाल जुलूस व जनसभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हाटपाड़ा, गोपीकंदर से एक जुलूस के रूप में हुई, जिसने गोपीकंदर बाज़ार तथा आसपास के कई गाँवों का परिभ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक मार्च किया। प्रखंड परिसर पहुँचकर आयोजित आमसभा की अध्यक्षता लोकल कमेटी के सचिव कामरेड दिनेश्वर देहरी ने की।
सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ता
सभा को मुख्य रूप से निम्न वक्ताओं ने संबोधित किया:
• कामरेड अखिलेश कुमार झा, जिला सचिव, CPI(M) दुमका
• कामरेड गोपीन सोरेन, राज्य कमिटी सदस्य
• कामरेड देवी सिंह पहाड़िया, जिला कमिटी सदस्य
• कामरेड पीटर हेंब्रम, वरिष्ठ कार्यकर्ता
वक्ताओं ने कहा कि गोपीकंदर क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत सरकारी सेवाओं—सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र, कृषि संबंधी सुविधाएँ, वनाधिकार मान्यता, राशन वितरण आदि—के अभाव से जूझ रहा है। प्रशासन की उदासीनता के कारण आदिवासी और ग्रामीण समुदाय निरंतर उपेक्षा का शिकार हैं।
तेरह सूत्री माँग पत्र का सौंपा जाना
सभा के बाद पार्टी की ओर से गठित पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एक विस्तृत तेरह सूत्री माँग-पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपीकंदर को सौंपा। माँग-पत्र में क्षेत्र की सड़क एवं सिंचाई समस्याओं के समाधान, स्वास्थ्य उपकेंद्रों की नियमित व्यवस्था, स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, जनवितरण प्रणाली की दुरुस्त व्यवस्था, मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता, तथा आदिवासी-सामुदायिक अधिकारों की गारंटी जैसी महत्त्वपूर्ण माँगें शामिल थीं।
कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा ग्रामीण जनता ने भाग लिया। विशेष रूप से मोहुलडाबर, चिरूडीह, कुण्डापहाड़ी, कारूडीह तथा आसपास के कई गाँवों के लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को जनआंदोलन का रूप दिया।
पार्टी नेताओं ने घोषणा की कि यदि प्रशासन ने माँगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो CPI(M) जनहित के सवालों पर आगे और भी व्यापक आंदोलन खड़ा करेगी।
