रेडियो की दुनिया की जादुई आवाज अमीन सयानी का निधन, शोक की लहर

jharkhand News
Spread the love

 रेडियो की दुनिया के जादूगर और जाने माने रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सयानी ने 91 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उनके निधन की पुष्टि की है. राजिल सयानी ने बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अमीन सयानी ने दम तोड़ दिया. अमीन सयानी का अंतिम संस्कार 22 फरवरी को होगा. अमीन सयानी के निधन से फैंस में शोक की लहर है.

रेडियो प्रेमियों के कानों में आज भी गूंजती है सयानी की आवाज

अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था. रेडियो की दुनिया में अमीन सयानी का काफी नाम है. उनकी आवाज में अलग तरह का जादू था.  सयानी की आवाज में ‘नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं’ आज भी रेडियो प्रमियों के कानों में गूंजता है. अमीन सयानी ने रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई से की थी. उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया था. उन्होंने यहां 10 सालों तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट किया. इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई.  ‘बिनाका गीतमाला’ कार्यक्रम से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *