पीएम मोदी के रांची आगमन के दौरान उनके कारकेड के सामने एक महिला आ गई है.

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

पीएम मोदी के रांची आगमन के दौरान उनके कारकेड के सामने एक महिला आ गई है. इसको लेकर एसपीजी के द्वारा रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीएम के वाहन के आगे जानबूझ कर आने वाली महिला के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार की सुबह करीब नौ बजे राजभवन से निकलकर रांची एसएसपी आवास से होकर रेडियम रोड से गुजर रहा था, इस दौरान गार्डन फ्रेश नामक दुकान के ठीक सामने पीएम की लैंड क्रूजर कार वहां पहुंची तो उसी समय संगीता झा नामक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़कर पीएम की गाड़ी के सामने पहुंच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को पीएम के कारकेड से बाहर निकाला. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपीजी के द्वारा रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को पीएम की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान के द्वारा रांची के कोतवाली थाना में महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई है. उसके बैकग्राउंड के बारे में भी रांची पुलिस के द्वारा पूरी जानकारी इकट्ठा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *