सामाज में घोर उपेक्षा का शिकार नेत्रहीन युवक युवतियों को शिक्षित कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विगत 125 वर्षों से लगातार काम कर रहा संत मिखाईल ब्लाइंड स्कूल आज Crystal Welfare Society के सदस्यों के द्वारा लगभग 100 बच्चों को भोजन कराया गया और उनके स्वास्थ्य और उनके उज्जवल भविष्य के लिए संस्था के लोगों ने भगवान से प्रार्थना किया ताकि वैसे बच्चे जो समाज में एक मिसाल बनकर देश के लिए काम कर सके साथ ही विद्या लेकर प्रधानाचार्य और प्रबंधन को इसने काम के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया समाज में अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करता शिक्षक गण को भी संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर संस्थान के चेयरमेन आशीष कुमार मिश्रा,
Dr. आरिफ नासिर बट समेत निशांत ,अमित , आदित्य, शांतनु,केशव,सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।