चतरा । शनिवार देर रात करीब 10 बजे युवा , ऊर्जावान , कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान तथा नरम लहजे में बात करने के साथ सबकी समस्याओं को हर संभव निदान करने वाले उपायुक्त अबु इमरान ने सदर अस्पताल चतरा पहुंचकर रात्रि में विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा मरीजों का हाल चाल जाना । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल चतरा में नियुक्त चिकित्सक, जेनरल वार्ड, दवाई की उपलब्धता साफ सफाई, कर्मियों की उपलब्धता मरीजों को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के परिजन के बीच कंबल का वितरण किया।
उपायुक्त अबु इमरान ने रात के अंधेरे में चतरा के शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह घूम -घूमकर गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। अधिकारियों में भी मानवीय संवेदना होती है। इसकी मिसाल पेश की है उपायुक्त अबु इमरान ने। इस ठंड में उपायुक्त रात के अंधेरे में आराम करने के बजाय निकल पड़े गरीबों की मदद करने पोस्ट ऑफिस मोड , केशरी चौक , पुराना पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, जतराही बाग चौक, डीसी मोड़, दीभा मोहल्ला, चुरिहार मोहल्ला समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर गरीब असहाय निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया।
वहीं उपायुक्त के इस मानवीय कार्य के लिए चतरा में हर तरफ चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन ठंड में लोगों की सहायता करने के पहल कर रही है, वह प्रशंसा के काबिल है। वहीं कंबल मिलने के बाद गरीबों में खुशी का ठिकाना नहीं है।