पप्पू यादव के काफिले का एक्सीडेंट, 11 लोग घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

Buxar : बिहार के आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी संयोजक पप्पू यादव बाल-बाल बच गये है. जबकि बीएमपी के 2 जवान समेत 11 लोग घायल हो गये हैं. यह हादसा सोमवार की देर रात हुई है. हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये और काफिले में चल रही गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी.

पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के आरा-बक्सर नेशनल हाईवे में ओवरटेक कर रहे ट्रक के चलते सड़क हादसा हो गया. हादसे में पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात जवान बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कॉट की गाड़ी पलटी खाकर सड़क के किनारे चली गई.

पप्पू यादव को लगी हल्की चोट
घटना के बारे में पप्पू यादव ने बताया कि हम लोग अपनी पार्टी के महासचिव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बक्सर के पुरवा गांव जा रहे थे. उनके साथ कई नेता और कार्यकर्ता भी थे. इस बीच हम लोगों की गाड़ी को ओवरलोड ट्रक लगातार ओवरटेक कर आगे-पीछे कर रहा था. इसके बाद स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के कारण उससे बचाने की कोशिश की. जिसके चलते स्कॉट में पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं.पप्पू यादव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, चालक, जवान सहित 11 लोग इस भीषण सड़क हादसे में घायल हो गये हैं. पप्पू यादव को हल्की चोट आयी है. स्कॉट के गार्ड ने अगर तत्परता नहीं दिखाई होती तो घटना बड़ी हो सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *