झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय  के वार्डन के मिलीभगत से छात्रा के साथ  दुष्कर्म का आरोप

News
Spread the love

प्रखंड पिपरा के पंचायत दलपतपुर में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भितिहा में वार्डन के मिली भगत से नाबालिक छात्रा को ऊंचे रसूख वाले व्यक्ति को नियम तक पर रखकर सुपुर्द कर दिया गया विदित हो की नियम के अनुसार महीने के अंतिम रविवार को ही छात्रा से उनके परिजन मिल सकते हैं जबकि आज ना तो महीने का अंतिम रविवार है और नहीं छात्रा के परिजन एक अजनबी के साथ छात्र को जाने का इजाजत वार्डन के द्वारा दे दिया जाता है जबकि वह अजनबी  कोई परिजन नहीं है इससे प्रतीत होता है की मामला में संदेह प्रतीत होता है लड़की के साथ गलत किया गया है  और पुनः वापस झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मैं छोड़ दिया जाता है वार्डन के द्वारा यह पूछताछ भी नहीं किया गया कि वह अजनबी विद्यालय तक कैसे पहुंचा और वापस किया इस पर जांच होना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उल्टा उस छात्रा को डराया धमकाया गया वार्डन के द्वारा डराया धमकाया गया छात्रा भयभीत है इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया तब जाकर अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा थाना प्रभारी पिपरा छात्रा से पूछताछ करके मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीण एवं परिजन सैकड़ो की संख्या में धरना पर बैठे हुए हैं पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रमोद रवि प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल रवि सुशील रवि उदय भारती रवि रोशन उर्फ चतुराई जी मुकेश रवि विकास राम रवि राम अशोक राम टूटू राम मंटु राम अशोक सक्सेना विभु कुमार गुप्ता कंचन मेहता कृष्णा राम मंटु राम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं जब तक कार्रवाई नहीं हो जाता एवं वार्डन के काली करतू तू का पर्दाफाश नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *