झारखंड बंद के दौरान ठप पड़ी गतिविधि, सड़क सुनसान, बाजार वीरान

jharkhand
Spread the love

ओलचिकी हूल बैसी के आह्वान पर मंगलवार को झारखंड बंद के दौरान चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गतिविधि लगभग ठप पड़ गया है. बंद के दौरान सड़के सुनसान और बाजार विरान नजर आए. बंद समर्थकों ने जहां एनएच समेत अन्य सड़कों पर आवागमन ठप कर दिया गया है. वहीं बाजार की दुकान और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. यात्री वाहनों के नहीं चलने के कारण बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहक दिखाई नहीं दिए. वहीं जगह-जगह यात्री परेशान नजर आए. ओलचिकी हूल बैसी के कार्यकर्ताओं ने चांडिल गोल चक्कर के अलावा कांदरबेड़ा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक और चौका मोड़ में भी सड़क जाम कर आवागमन ठप कराया. सड़क जाम किए जाने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

झारखंड बंद के दौरान मंगलवार को बंद समर्थकों ने घुम-घुमकर बाजार बंद कराया. चौका में बंद समर्थक सड़कों पर रैली निकाला और दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद करने का अपील किया. इसके बाद देखते ही देखते बाजार पूरी तरह से बंद नजर आने लगा. वहीं चांडिल बाजार की भी अधिकांश दुकानें बंद रही चांडिल गोलचक्कर में जाम स्थल पर चांडिल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. चौका मोड़ में भी चौका थाना की पुलिस जामस्थल पर तैनात किए गए हैं. बंद समर्थक पारंपरिक हथियारों से लैस है और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *