10 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सिपाही को किया गिरफ्तार, शव भी बरामद

रांची न्यूज़
Spread the love

ASI हत्याकांड के आरोपी सिपाही अनंत सिंह मुंडा को पुलिस ने करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह आठ बजे गिरफ्तार किया. साथ ही एएसआई के शव को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद सिपाही ने खुद को रूम में बंद कर लिया था. लोहरदगा एसपी हरिश बिन जमा और पुलिस की टीम ने 10 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही पर  काबू पाया और उसे गिरफ्तार किया.

हथियार देने के लिए साथी पुलिसकर्मी ने दबाव बनाया तो गुस्से में मार दी गोलीबता दें कि लोकसभा चुनाव खत्म कराने के बाद वापस लौटे सिपाही अनंत मुंडा ने एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को गोली मार दी थी. यह घटना बुधवार की देर रात जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एसपी आवास के पीछे में घटी थी.  गोली लगने से एएसआई धर्मेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना की रात अनंत मुंडा ने  अपनी पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर दिया था. उसकी सर्विस राइफल उसके साथ थी. जब उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे राइफल वापस लेने की कोशिश की तो उसने मना किया. इसके बाद जब उसे हथियार देने के लिए थोड़ा दबाव दिया गया तो उसने गुस्से में आकर धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी. कमरे में जैसे ही फायरिंग हुई, वहां से बाकी पुलिसकर्मी बाहर निकल गये. घटना को अंजाम देने वाला पुलिसकर्मी घर के अंदर खुद को बंद कर लिया था और रह-रह कर फायरिंग कर रहा था. इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पर मौके पर पहुंची. एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद उसने कमरे का दरवाजा खोला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *