आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक नकद बरामद की है. इस खबर के बाद धीरज साहू सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पूरे भारत में ट्रेंड कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि अबतक 36 हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर एक से एक कमेंट्स किये हैं. इतना ही नहीं पॉलिटिक्स में आईटी रेड भी ट्रेडिंग पर है. चौथे दिन भी आईटी की छापेमारी है जारी
सांसद धीरज साहू और उनके संबंधित ठिकानों पर शनिवार को चौथे दिन भी आईटी रेड जारी रही. मीडिया में अलमारियों में रखी 300 करोड़ कैश की तस्वीर और वीडियो भी सामने आयी है. वीडियो और फोटो में सारे नोट 500, 200, 100 और 50 के नजर आ रहे हैं. हालांकि इसमें प्रचलन से बाहर हो चुके 2000 के एक भी नोट नहीं दिखे. इतने बड़े नोटों के जखीरे और उसमें 2000 के एक भी नोट का नहीं होना, कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, धीरज साहू के ठिकानों से बरामद 300 करोड़ से अधिक कैश की गिनती पूरी हो चुकी है. लेकिन देर शाम यह आंकड़ा और पार कर सकता है.