वरमाला के बाद सात फेरों के लिए दूल्हा करता रहा इंतजार, फिर हुआ ऐसा कि मच गया बवाल…

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

भागलपुर में एक शादी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब वरमाला के बाद दुल्हन गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हा सदमे में आ गया. बाराती हैरान हो गये और हंगामा करने लगे. काफी देर बाद पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही दूल्हा पक्ष के लोग लड़की पक्ष पर मुकदमा करने पर अड़ गये. बाद में पंचायत बुलाई गई और समझा-बुझाकर लड़का पक्ष को वापस भेज दिया गया. मामला भागलपुर के वनगांव के खिरीडांर गांव का है. दरअसल खिरीडांर गांव के राजेंद्र प्रसाद की बेटी की शादी प्राणपुर गांव के प्रकाश कुमार से तय हुई थी. धूमधाम के साथ बारात वनगांव पहुंची. जोरदार तरीके से बारातियों का स्वागत किया गया. धूमधाम से वरमाला की रस्म में की गई. लेकिन इसके बाद घर में जब सात फेरों की तैयारी चल रही थी, दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. दूल्हा मंडप में आ गया, मगर दुल्हन नहीं पहुंची. घरवाले काफी देर तक दुल्हन को ढूढते रहे. काफी देर बाद भी दुल्हन नहीं मिली. मंडप में दुल्हन के आने में काफी देर होने पर वर पक्ष को शक तो पूछताछ शुरू की. पता चला दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. फिर क्या था, यह सुनते ही दूल्हा सदमे में आ गया. बारात पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. यह अधूरी शादी पूरे इलाके में अब चर्चा का विषय बन गई है. लड़की पक्ष अपने स्तर से दुल्हन की तलाश में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *