DAV नंदराज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल 2025 का कृषि मंत्री ने किया उदघाटन

न्यूज़
Spread the love




DAV नंदराज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल 2025 का कृषि मंत्री ने किया उदघाटन


किताबी ज्ञान के साथ शारीरिक – मानसिक – चरित्र का विकास जरूरी – शिल्पी नेहा तिर्की



राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर DAV नंदराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का उदघाटन राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया . हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए खेल की शुरुआत हुई . आर्य ज्ञान प्रचार समिति के द्वारा स्पोर्ट्स कार्निवल में तीन स्कूल के 600 छात्र हिस्सा ले रहे है . इस मौके मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल प्रतिभा जरूरी है .छात्रों के बीच आ कर स्पोर्ट्स स्पिरिट का आज आभाष हुआ . बच्चों के अंदर क्षमता अनंत है . उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान और शिक्षा के साथ – साथ बदलते हुए दौर में शिक्षण संस्थान खेल को बढ़ावा दे रहे हैं . इससे छात्रों का शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है . शिक्षण संस्थानों के मार्ग दर्शन और अभिभावकों के सहयोग से छात्रों के जीवन में बदलाव संभव है . स्पोर्ट्स कार्निवल जैसे मंच छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते है . बात चाहे शिक्षा की हो या खेल के मैदान की हो , छात्रों को अपनी तरफ से शत प्रतिशत क्षमता के साथ अपना योगदान देना चाहिए . अगर छात्र ऐसा करते है तो सफलता जरूर उनके कदम चूमेगी . स्पोर्ट्स कार्निवल में आर्य ज्ञान प्रचार समिति के प्रधान एस एल गुप्ता , एल आर सैनी , प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश तिवारी , प्राचार्य दीपक कुमार , प्राचार्य झुंपा सिंह , सुशीला गुप्ता , प्रेम प्रकाश आर्य , अजय आर्य , संजय पोद्दार , संजय जैन , सुनील गुप्ता , आलोक दुबे मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *