मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अजय और शंख टीम ने लगातार दूसरे दिन मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. आज गुरुवार को खेले गये पहले मुकाबले में अजय टीम ने मयूराक्षी टीम को 3-0 से हराकर ग्रुप बी में टॉपर बनी और सेमीफाइनल में जगह बनायी. प्रमोद कुमार सिंह लगातार दूसरे दिन मैन ऑफ द मैच बने. प्रमोद कुमार सिंह ने दो गोल और राजेश कुमार सिंह के एक गोल दागे.
आज गुरुवार को दिन का दूसरा मुकाबला शंख और दामोदर के बीच खेला गया, जिसमें शंख ने 2-0 से जीत हासिल कर ग्रुप ए की टॉपर टीम बनते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी. शंख की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नूतन तिर्की ने मैच के 17 वें मिनट में और रणजीत ने मैच के 29 वें मिनट में गोल दाग शंख को सेमीफाइनल में पहुंचाया. 15 सितंबर शुक्रवार को भी दोनों मुकाबले क्वार्टर फाइनल के तौर पर खेले जायेंगे. सुबह 8 बजे से टीम भैरवी और टीम दामोदर के बीच खेला जायेगा. इसके बाद सुबह 9 बजे से टीम गंगा और टीम मयूराक्षी आमने-सामने होंगे. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. दूसरे दिन के मैच की शुरुआत खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.