जाने माने समाजसेवी जितेंद्र सिंह को आज (24 फरवरी 2024) आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपने रांची स्थित आजसू कार्यालय में बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए केंद्रीय सचिव सह रांची महानगर प्रभारी का पदभार सौंपा है I ज्ञात हो कि जितेंद्र सिंह ने 18 फरवरी को अरगोड़ा मैदान में बड़े जनसैलाब के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा था I जो जनसैलाब उनके इस समारोह में उमड़ी थी शायद ही झारखण्ड के राजनीत के इतिहास में इतनी भीड़ कभी देखी गई हो I
अपने पदभार मिलने पर जितेंद्र सिंह ने कहा पार्टी और बड़े भाई सुदेश महतो जी ने उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा और समय काफी कम है मंच से जो मैने वादा किया था 60000 लोगो को रोजगार से जोड़ने के उस पर भी अब जल्द काम शुरू करना होगा , जल्द ही आपको सुदेश चाय वाला , सुदेश फुचका वाला , सुदेश बेकरी , सुदेश किराना देखने को मिलेगा I और इसके साथ साथ पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर , प्रखंड स्तर ओर महानगर से लेकर प्रदेश स्तर तक काम करने की योजना बनाकर जन जन के सामने जाऊंगा I
