अलर्ट ! आज रातू रोड से कचहरी और डोरंडा से हिनू चौक तक लगेगा जाम, आम लोग रहें सचेत

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

पहले से ही इन दो मार्गों पर प्लाईओवर का काम निर्माणाधीन है.
आज रांची पहुंचेगे प्रभारी अविनाश पांडेय, रामगढ़ उपचुनाव सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 11 फरवरी की रैली को लेकर करेंगे बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाकुड़ में प्रायोजित रैली की खबर को लगातार न्यूज ने बीते 24 जनवरी को प्रकाशित किया था.

Ranchi : अलर्ट! राजधानी की दो मुख्य सड़कों पर सोमवार को जाम की स्थिति बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी आज अडानी ग्रुप और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कार्यालय के सामने होगा. कांग्रेसी कार्यकर्ता इन दो स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, वह दोनों राजधानी के मुख्य सड़कों पर पड़ता है. बता दें कि पहले से ही रातू रोड और डोरंडा के पास फ्लाईओवर का काम निर्माणाधीन है. ऊपर से आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम. इससे दोनों ही मुख्य सड़क पर लंबी जमा देखने को मिल सकती है. इसे देखते हुए आम लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप कांग्रेस के रडार पर
बता दें कि अमेरिका की रिसर्च कंपनी ‘हिंडनबर्ग’ रिपोर्ट के खुलासे के बाद अडानी कंपनी कांग्रेस के रडार पर है. अडानी ग्रुप के बहाने पार्टी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी सोमवार को सड़क पर दिखेगी. देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी आज राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन करेगी.
पहला – रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार राजा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे सैंकड़ो कार्यकर्ता कचहरी स्थित एसबीआई कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे.
दूसरा – रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे कार्यकर्ता हिनू स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
[06/02, 4:08 pm] sahilahmad34567: आज पहुंचेगे प्रभारी अविनाश पांडेय, तीन मुद्दों पर करेंगे मंथन
रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत

्याशी बनाये गये बजरंग महतो मंगलवार को नामांकन करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार शाम को रांची पहुंचेगे. देर शाम प्रभारी तीन बातों पर कार्यकर्ताओं संग गहन-विचार करेंगे.
पहला – आगामी रामगढ़ उपचुनाव को लेकर रणनीति
दूसरा – 11 फरवरी को पाकुड़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली को लेकर कार्यक्रम
तीसरा – हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर प्लानिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *