ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश के द्वारा विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया गया

राज-नीति
Spread the love


दिनांक 3:08 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश के द्वारा विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
जिसमें 11 बिंदुओं पर डिमांड ड्राफ्ट रखी गई।
(1)मुख्य रूप से मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ संपूर्ण देशवासियों को शर्मसार करने वाली अमानिविये कृत्य एवं बीजेपी सरकार द्वारा प्रायोजित जनसंहार विरुद्ध इस विधानसभा सत्र में निंदा प्रस्ताव किया जाए।
(2) पुलिस हिरासत में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लिंचिंग किए गए लोगों के परिवार वालों को ₹5000000 एवं सरकारी नौकरी के साथ-साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए
(3) सार्वजनिक स्थान पर भीड़ द्वारा लिंचिंग किए गए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नौकरी एवं न्याय दिलाया जाए
(4) विगत 10 जून 2012 को नूपुर शर्मा के विरुद्ध किए गए लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा साहिल एवं मुदस्सीर को शहीद करने वाले और 14 अन्य लोगों को गोली मारकर अपाहिज बनाने वाले पुलिस के विरुद्ध उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषिय पुलिस वालों को अविलंब फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दंडित करें एवं 10,000 से ज्यादा निर्दोष लोगों पर फायर की गई उसे वापस लिया जाए पत्थलगड़ी कांड के तर्ज पर निरस्त करें।
(5) 2019 झारखंड सरकार के घोषणा पत्र जिसमें मुसलमानों से किए गए तमाम वादों को अविलंब पूरा करें मुसलमानों को 10 परसेंट आरक्षण उर्दू अकैडमी मदरसा एजुकेशन बोर्ड वक्फ बोर्ड अल्पसंख्यक आयोग संख्यक वित्त निगम इत्यादि का गठन करें एवं 15 सूत्री कार्यक्रम के साथ-साथ सच्चर कमेटी लागू किया जाए
(6) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के अनुसार यूसीसी को किसी भी धर्म पंथ या समाज के लिए मैंडेटरी अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता इसलिए वर्तमान सरकार तेलंगाना सरकार के तर्ज पर मुसौदा आने से पूर्व ही खारिज करें।
(7) धार्मिक या सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले आर एस एस बजरंग दल एवं वीएचपी इत्यादि संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है या कठोर कार्रवाई की जाए।
(8) रांची महानगर क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को अविलंब दूर किया जाए
(9) तकनीकी समस्याओं को दूर कर लंबित नगर निकाय चुनाव की घोषणा अभिलंब की जाए
(10) मुसलमानों के साथ-साथ तमाम अल्पसंख्यकों दलितों आदिवासियों शोषित समाज के लोगों के मान सम्मान स्वाभिमान एवं अभिमान की रक्षा सुनिश्चित करें।
(11) ओरमांझी थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा शहीद शेख भिखारी को गाली गलौज एवं अपमानित करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई की जाए।
(12) कामरेड नेता सुभाष मुंडा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर झारखंड विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साकिर साहब,
संगठन महासचिव समीर अली, प्रदेश महासचिव मौलाना मोबीन रिजवी, झारखंड महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी प्रदेश सचिव नदीम खान,हामिद खान ,उमानाथ कोल ,जीतन कोल ,सरफराज अंसारी , उद्दीन अंसारी ,सूरज दास ,विनीत, रविदास , जावेद तनवीर ,शमीम फखरुद्दीन अहमद ,रजा ,हाफिज मनावर, शहंशाह ,अदनान ,मुमताज, साहेब ,तोफिक ,दानिश अर्जुन टोप्पो दीपक उरांव सैकड़ों कार्यकर्ता गन शामिल हुए।

अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर।
9771848261प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 3:08 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश के द्वारा विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
जिसमें 11 बिंदुओं पर डिमांड ड्राफ्ट रखी गई।
(1)मुख्य रूप से मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ संपूर्ण देशवासियों को शर्मसार करने वाली मानवीय कृत्य एवं बीजेपी सरकार द्वारा प्रायोजित जान संघार के विरुद्ध इस विधानसभा सत्र में निंदा प्रस्ताव किया जाए।
(2) पुलिस हिरासत में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लिंचिंग किए गए लोगों के परिवार वालों को ₹5000000 एवं सरकारी नौकरी के साथ-साथ दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए
(3) सार्वजनिक स्थान पर भीड़ द्वारा लिंचिंग किए गए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नौकरी एवं न्याय दिलाया जाए
(4) विगत 10 जून 2022को नूपुर शर्मा के विरुद्ध किए गए लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा साहिल एवं मुदस्सीर को शहीद करने वाले और 14 अन्य लोगों को गोली मारकर अपाहिज बनाने वाले पुलिस के विरुद्ध कुछ स्तरीय कमेटी के द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषिय पुलिस वालों को अविलंब फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दंडित करें एवं 10,000 से ज्यादा निर्दोष लोगों पर फायर की गई उसे वापस लिया जाए पत्थलगड़ी कांड के तर्ज पर निरस्त करें।
(5) 2019 झारखंड सरकार के घोषणा पत्र जिसमें मुसलमानों से किए गए तमाम वादों को अविलंब पूरा करें मुसलमानों को 10 परसेंट आरक्षण उर्दू अकैडमी मदरसा एजुकेशन बोर्ड वक्फ बोर्ड अल्पसंख्यक आयोग संख्यक वित्त निगम इत्यादि का गठन करें एवं 15 सूत्री कार्यक्रम के साथ-साथ सच्चर कमेटी लागू किया जाए
(6) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के अनुसार यूसीसी को किसी भी धर्म पंथ या समाज के लिए मैंडेटरी अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता इसलिए वर्तमान सरकार तेलंगाना सरकार के तर्ज पर मुहावरा आने से पूर्व ही खारिज करें।
(7) धार्मिक या सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले आर एस एस बजरंग दल एवं वीएचपी इत्यादि संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है या कठोर कार्रवाई की जाए।
(8) रांची महानगर क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को अविलंब दूर किया जाए
(9) तकनीकी समस्याओं को दूर कर लंबित नगर निकाय चुनाव की घोषणा अभिलंब की जाए
(10) मुसलमानों के साथ-साथ तमाम अल्पसंख्यकों दलितों आदिवासियों शोषित समाज के लोगों के मान सम्मान स्वाभिमान एवं अभिमान की रक्षा सुनिश्चित करें।
(11) ओरमांझी थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा शहीद शेख भिखारी को गाली गलौज एवं अपमानित करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई की जाए।
(12) कामरेड नेता सुभाष मुंडा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर झारखंड विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साकिर साहब,
संगठन महासचिव समीर अली, प्रदेश महासचिव मौलाना मोबीन रिजवी, झारखंड महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी प्रदेश सचिव नदीम खान,हामिद खान ,उमानाथ कोल ,जीतन कोल ,सरफराज अंसारी , उद्दीन अंसारी ,सूरज दास ,विनीत, रविदास , जावेद तनवीर ,शमीम फखरुद्दीन अहमद ,रजा ,हाफिज मनावर, शहंशाह ,अदनान ,मुमताज, साहेब ,तोफिक ,दानिश अर्जुन टोप्पो दीपक उरांव सैकड़ों कार्यकर्ता गन शामिल हुए।

प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर
9771848261
रांची महानगर अध्यक्ष
मोहम्मद शाहिद अयूबी
9431108511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *