खूंटी में इंडी गठबंधन पर बरसे अमित शाह, कहा- गरीबों और आदिवासियों का पैसा खाने वालों से लिया जाएगा पाई-पाई का हिसाब

jharkhand News
Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को खूंटी में चुनावी सभा को संबोधित किया. शाह ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. उन्होंने कहा, झामुमो नीत गठबंधन 300 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले, 1,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले, 1,000 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले और 40 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल है. हम झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को गरीबों का पैसा हजम नहीं करने देंगे. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में बाधाएं पैदा कीं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में मंदिर का निर्माण किया. राहुल बाबा राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए, क्योंकि उन्हें अपने ‘वोट बैंक’ का डर था. उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान किसी आदिवासी को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया.

खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर अमित शाह गदगद नजर आये. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के सम्मान के लिए कटिबद्ध मोदी सरकार ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया है. खूंटी जनसभा की ये झलकियां बताती है कि जनजातीय समाज मोदी जी के 400 पार के संकल्प को सिद्ध करने जा रहा है. शाह ने कहा कि झारखंड को घुसपैठिये बर्बाद कर देना चाहते हैं, इन्हें रोकने का काम सिर्फ मोदी जी कर सकते हैं. कांग्रेस के समय जल, जंगल और जमीन पर नक्सलवाद का साया था, लेकिन मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त कर विकास करने का काम किया. कांग्रेस ने गरीबों और आदिवासियों का जो पैसा खाया है, उसकी पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.

पीओके भारत का हिस्सा, कोई छीन नहीं सकता : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) से संबंधित मुद्दे पर “सवालिया निशान उठाने” को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसकी एक-एक इंच जमीन भारत की है तथा इसे कोई भी ताकत नहीं छीन सकती. शाह ने खूंटी के चुनावी रैली में कहा, ‘‘मणिशंकर अय्यर हमसे कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करें, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. कुछ दिन पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पीओके के बारे में बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. मैं कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन को बताना चाहता हूं कि पीओके भारत का है और इसे कोई भी ताकत नहीं छीन सकता. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस को क्या हो गया है. संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि पीओके भारत का हिस्सा है. कांग्रेस अब परमाणु बम के बारे में बात करके पीओके पर सवालिया निशान लगा रही है. भाजपा का रुख स्पष्ट है कि पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की है और यह भारत का ही रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *