राष्ट्रीय पत्रिका “जन सरोकार” के द्वारा आज रांची प्रेस क्लब में एक राष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड में अल्पसंख्यकों के बीच रक्तदान पर उत्कृष्ट कार्य करने पर “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के संस्थापक नदीम खान को अंगवस्त्र/पौधा और भगवान गौतमबुद्ध का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार/संपादक/पूर्व महासचिव रांची प्रेस क्लब श्री शंभुनाथ चौधरी,वरिष्ठ साहित्यकार/संपादक सोशल संवाद श्री कृपाशंकर जमशेदपुर, संपादक जनसरोकार पत्रिका श्री संजय झा,कविता झा के हाथों एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्ज़न रांची डॉ प्रभात कुमार एवं लखनऊ के पत्रकार/भगवान गौतम बुद्ध के विशेषज्ञ वत्स जी समेत दर्जनों अतिथि सहित संत ज़ेवियर कॉलेज सहित रॉय यूनिवर्सिटी रांची के छात्रों एवं लहू बोलेगा के डॉ अनुराधा वत्स,अकरम राशिद, मो बब्बर,मो बुलंद अख़्तर की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
लहू बोलेगा ने राष्ट्रीय पत्रिका जनसरोकार की टीम एवं संपादक का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय पत्रिका “जन सरोकार” के द्वारा आज रांची प्रेस क्लब में एक राष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड में अल्पसंख्यकों के बीच रक्तदान पर उत्कृष्ट कार्य करने पर “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के संस्थापक नदीम खान को अंगवस्त्र/पौधा और भगवान गौतमबुद्ध का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार/संपादक/पूर्व महासचिव रांची प्रेस क्लब श्री शंभुनाथ चौधरी,वरिष्ठ साहित्यकार/संपादक सोशल संवाद श्री कृपाशंकर जमशेदपुर, संपादक जनसरोकार पत्रिका श्री संजय झा,कविता झा के हाथों एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्ज़न रांची डॉ प्रभात कुमार एवं लखनऊ के पत्रकार/भगवान गौतम बुद्ध के विशेषज्ञ वत्स जी समेत दर्जनों अतिथि सहित संत ज़ेवियर कॉलेज सहित रॉय यूनिवर्सिटी रांची के छात्रों एवं लहू बोलेगा के डॉ अनुराधा वत्स,अकरम राशिद, मो बब्बर,मो बुलंद अख़्तर की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
लहू बोलेगा ने राष्ट्रीय पत्रिका जनसरोकार की टीम एवं संपादक का आभार व्यक्त किया।