रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल एक दिसंबर को रिलीज हुई थी. 17 दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने रविवार को कुल 15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इस तरह 17 दिनों में एनिमल ने इंडिया में 512.94 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. जल्द 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी रणवीर की फिल्म
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो एनिमल ने 16 दिनों में 817.36 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ एनिमल वर्ल्डवाइड में 800 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. अगर रणवीर की फिल्म हर दिन इसी तरह नये आंकड़े को पार करती रहेगी तो वो दिन भी दूर नहीं, जब एनिमल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी. एनिमल ने ओपनिंग डे पर भी बंपर कमाई की थी. पहले ही दिन फिल्म ने 66.27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
रणबीर ने पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन किया शेयर
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर ने पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर किया है. दोनों की कैमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है. वहीं इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आये हैं. हालांकि उन्हें काफी कम स्क्रीन टाइम मिला है. इसके बानजूद बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है.