मुसलमानों से माफ़ी मांगे मस्जिद और मदरसों का इतिहास पढ़े जयराम महतो जुनैद अनवर

न्यूज़
Spread the love


जयराम महतों को इतिहास का ज्ञान नहीं है पहले वो मस्जिद मदरसों और ओलमा का इतिहास पढ़े उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय समिति सदस्य जुनैद अनवर ने जयराम महतो के उस विवादित बयान पर दिया जिसमें उन्होंने ने कहा कि मस्जिद जाने वाले सांसद में नहीं जा सकते
श्री अनवर ने कहा आज आजाद देश में जो बोलने का अधिकार मिला है उस अधिकार को आजादी के रूप में देने वाले मस्जिदों से निकले मौलाना ही थे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी ये मैं नहीं कह रहा बल्के इतिहास कार अपने किताबों में लिखते है  किसी भी विषय पर बोलने से पहले उसके बारे में अच्छे से अध्यन कर लेना चाहिए

इतिहास कार सर जॉन ने अपने पुस्तक ‘1857 का इतिहास’ में कहते हैं कि विद्रोह दबाने के नाम पर मुसलमानों को जड़ से उखाड़ दिया, दिल्ली में हर गली में लाशें पड़ीं, थी बच्चे-बुजुर्ग तक को नहीं छोड़ा जिसमें अधिकतर मौलाना थे

अंग्रेज लेखक विलियम हंटर ने अपनी किताब ‘द इंडियन मुसुलमन्स’ में लिखा है कि 1857 के बाद दमन इतना भयानक था कि दिल्ली से पेशावर तक हर पेड़ पर मुसलमानों, खासकर उलमा और मौलानाओं को फांसी दी गई, ताकि जिहाद की आग बुझे। ब्रिटिश ने विद्रोह को ‘मुस्लिम साजिश’ करार देकर बदला लिया, हजारों बेगुनाहों का कत्लेआम हुवा
और यह सब मस्जिद और मदरसों से निकले हुवे लोग थे  आज भी कई ऐसे लोग है जो मस्जिद और मदरसों से निकल कर सांसद और विधायक है
जुनैद अनवर ने कहा की जयराम भाजपा के तर्ज पर नफ़रत फैला कर राजनीतिक सीढ़िया चढ़ना चाहते है जो शर्मनाक है जयराम महतों का बयान उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जो मदरसों और मस्जिदों से निकल कर स्वतंता के लिए फाँसी पर चढ़ गए अपने आस्था पर ठेस पहुंचाने वालों को झारखण्ड के मुसलमान जूतों के नोक पर रखते है जयराम महतों का हाल उस कहावत की तरह है जिसमें कहा गया “अधजल गगरी छलकत जाए “  उस विषय पर बात करते हैं जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है और जिस विषय कि जानकारी ना हो उस पर बहस छेड़ना मूर्खता है
श्री अनवर ने कहा की जयराम महतो मुसलमानों के आस्था पर चोट किया है वो मुसलमानों से माफ़ी मांगे वरना जिस सत्ता की वो ख़ाब सजाए है वो ख़ाब ही रह जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *